नमस्कार ,
हमारा पोर्टल केवल भट्ट ब्राहमणों के लिए आरक्षित है, भट्ट - ब्रह्मभट्ट, राय , शर्मा, दसौंधी ,महाराज, भट्टाचार्य जैसे समान सरनेम वाले व्यक्ति जोकि ब्राह्मण समुदाय में नहीं आते हैं, का प्रवेश निषेध होगा, यदि ऐसा कोई व्यक्ति जोकि भट्ट ब्राह्मण समुदाय में नहीं आता है , और हमें दृग्भृमित करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी, कवि वंशज वैदिक भट्ट ब्राह्मणों के समस्त गोत्र , सरनेम , एवं वंश का लेखा जोखा , जाँच आदि का पूर्ण कार्य निशुल्क किया जाता है, समय समय पर प्रमाणित अभिलेख ब्रह्मभट्ट शोध संस्थान द्वारा प्रतिपादित किये जायेंगे जिन्हे आप हमारी वेबसाइट एवं फेसबुक के माध्यम से देख सकेंगे।